Home help लुनावत परिवार ने कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क ऑटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन प्रदान...

लुनावत परिवार ने कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क ऑटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन प्रदान की 

धमतरी | इस समय पूरी दुनिया कोरोना की चपेट है | कोरोना के संक्रमण से कई लोग असमय काल के मुंह में भी समा चुके है| सभी देशों के डॉक्टर कोरोना के वैक्सीन तैयार करने में लगे है| इस दौरान हमारे चिकित्सक कोरोना मरीजों को ठीक करने में जुटे है | इसी क्रम में स्व. अनोपचंद एवं स्व. श्रीमती खमा देवी लुनावत की स्मृति में उनके परिवारजनों की ओर से कोरोना पीड़ित परिवारों व मरीजो के निःशुल्क सेवा के लिए ऑटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन रक्तदान ग्रुप एवं एम्बुलेंस सेवा संस्था को भेंट की गई | जनसेवा के इस अतुलनीय सहयोग के लिए संस्था ने ज्ञानचंद, सुनील कुमार एवं रमेश कुमार लुनावत के प्रति आभार व्यक्त किया है| ऑटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन की सेवा  के लिए रानू डागा मोबाइल नंबर 9827177444, शिवा प्रधान 9826198991 व दीपक सेन 7828797370 से संपर्क कर सकते है|
 
 

error: Content is protected !!
Exit mobile version