लड़के लड़कियों में किसी भी प्रकार से भेदभाव ना करें – मितानिन

170

संविधान में स्त्री पुरुष को समान अधिकार प्राप्त है – गणेश साहू

धमतरी | राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र छत्तीसगढ़ द्वारा बाल सहयोगीयों हेतु जेंडर विषय पर व्याख्यान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में ग्राम के मितानिनों द्वारा किया गया। जिसमें कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के प्रत्येक कक्षाओं के एक एक बालक व बालिकाओं को तथा एनएसएस व स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों को जानकारी प्रदान किया गया ।

श्रीमती राजेश्वरी साहू मितानिन प्रशिक्षक ,खेमिन बघेल,कामेश्वरी साहू, ओमीन साहू,नीलम साहू के द्वारा बताया गया कि घरों में या कार्यालयों में स्त्री पुरुष में भेद नहीं होना चाहिए सभी कानून की दृष्टि में समान हैं प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के समान कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है तथा महिलाओं को सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। प्रत्येक परिवार ग्राम समाज भी बेटियों को अवसर प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके रा से यों कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू, गाइड कैप्टन डी ओ सी श्रीमती मंजूषा साहू ने भी संबोधित किया स्वयंसेवक टिकेश्वरी चंद्रकला सुनीता युक्ति दीपा तनुजा एंद्री, प्रेमलता, ऋषभ, चित्रसेन, रामखेलावन, उज्जवल, गुलशन, शेष कुमार ,खेलेंद्र, उमेश्वरी ,दुलेश्वरी, पायल, आदि उपस्थित थे।