Home Latest लग्जरी कारों से गांजा तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

लग्जरी कारों से गांजा तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के मंदिरहसौद पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे दो चारपहिया वाहनों को रोककर तलाशी लिए, तो उसमें से डेढ़ क्विंटल गांजा मिला। मामले में पुलिस ने दोनों वाहनों में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर  रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी के तहत आज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 02 चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर की ओर आ रहे है। जिस पर पुलिस के टीम ने नाकेबंदी कर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहनों को आता देख उन्हे रोकवाया गया। 02 चारपहिया वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में व्यक्यिों ने अपना नाम वसीम अहमद 29 वर्षी निवासी राजस्थान, भूपेन्द्र कुमार देवदास 30 वर्ष निवासी राजस्थान एवं शहजाद खान 33 वर्ष निवासी राजनांदगांव होना बताया। चारपहिया वाहनों की तलाशी करने पर वाहनों में गांजा रखा होना पाया गया, गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वरा गांजा से उड़ीसा से लाना बताया गया है। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 165 किलोग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी चारपहिया वाहन क्रमांक सीजी13 एस 0999 एवं थार चारपहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 पीएफ 6897 को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version