रोका-छेका अभियान, गोधन न्याय योजना को बताया पूरी तरह फेल 

640

सांसद मोहन मंडावी  ने करेली छोटी में ली कार्यकर्ताओं की बैठक

मगरलोड। कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने ग्राम करेली छोटी में  भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। श्री मंडावी ने कहा कि राज्य सरकार का रोका -छेका अभियान  और गोधन न्याय योजना पूरी तरह फ़ैल है | जानवर खुले में घूम रहे है। सरकार ने झूठे वादे कर सत्ता हासिल की ।

प्रदेश के बेरोजगारो को 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता, किसानों की जिसकी उम्र 60 वर्ष वाले को 1000 रूपये पेंशन, विधावा महिलाओं  को 1000 रूपये पेंशन, नगर पंचायत में टैक्स हाफ, किसानों को बकाया दो साल का बोनस ,शराबबंदी, चिटफंड कंपनियों से पैसा वापसी सहित अनेक झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने के बाद मुकर रही है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, विजय यदु अध्यक्ष भाजपा मंडल मगरलोड, खूबलाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य, नरेश सिन्हा भाजपा जिला उपाध्यक्ष, हिरामन ध्रुव जनपद सदस्य, शत्रुघन साहू पूर्व मण्डल अध्यक्ष, मोहन साहू अध्यक्ष युवा मोर्चा, एवन साहू महामंत्री,विक्की साहू, सुरेश चेलक, जीवराखन साहू, गुलाब साहू, मिलन नेताम,रोहित यादव ,सरपंच आरती नागरची करेली छोटी, फग्गू राम धृतलहरे अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण,अशोक साहू, प्रयागदास वैष्णव, शुक्ललाल प्रजापति, धनेश साहू, खिलेश साहू, डॉ परमेश्वर साहू,धनंजय साहू, मनोहर साहू, देवनाथ साहू,रामेश्वर साहू, खम्मन साहू, नेगीराम साहू, जगदीश साहू, ओमप्रकाश, खूबलाल आदि उपस्थित थे।