
धमतरी||रेलवे की नोटिस से स्टेशनपारा के लोग सहमे हुए थे, उन्हें कुछ राहत जरूर मिली पर अभी भी कार्यवाही का डर बना हुआ है। रेलवे प्रभावितों के दर्द से वार्ड के पूर्व पार्षद और झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी ने सीएम को अवगत कराया है। विदित हो कि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद अमज़द के साथ प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी और प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। जहां झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी ने मुख्यमंत्री के समक्ष रेलवे प्रभावितों की समस्या रखते हुए बताया कि स्टेशनपारा धमतरी में करीब 300 परिवार निवासरत है।
इन्हें रेलवे द्वारा सात दिन के अंदर कब्जा हटाने नोटिस दिया गया था, जिससे स्टेशनपारा के लोग भयभीत थे। महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष शरद लोहाना और वार्ड पार्षद चोवा राम वर्मा और हमने कलेक्टर से मुलाकात की, जिस पर कलेक्टर ने रायपुर रेलवे विभाग से सम्पर्क कर तत्काल होने वाली कार्यवाही से स्टेशनपारा वालों को राहत दिलाया। सीएम से निवेदन किया कि जब तक व्यवस्थापन न हो जाए तब तक स्टेशनपारा वासियो को रहने दिया जाए। अभी भीषण गर्मी और फिर बारिश का मौसम भी आ रहा है, ऐसे में इन लोगो को जीवन यापन करना बहुत ही तकलीफ़ दायक हो जाएगा।इनके लिए नगर पालिक निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दानी टोला स्कूल के पीछे महिमा सागर वार्ड में 287 बहुमंजिला मकान बन रहा है जो कि पिछले दो सालों से निर्माण कार्य बंद है, जिसे जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करवाकर इन लोगो को जल्द स्थापित करवाने का आग्रह कर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उस ज्ञापन को कलेक्टर धमतरी के पास अधिकारियों को निर्देशित किया।प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद अमजद के साथ प्रदेश महामंत्री एवं पार्षद अवैश हाशमी, गुड्डा सेट्टी, मोहम्मद मुख्तार,हाजी करीम,जीतू बेहरा, हाजी सलीम तिगाला आदि उपस्थित थे।