रेलवे टे्रक में फंसा ट्रक फिर लगी आग, सकरेली रेलवे फाटक में मचा हड़कंप

100

जांजगीर-रायपुर। सक्ती जिले के सकरेली में बीती रात एक ट्रक रेलवे फाटक के बीच फंस गया। आगे निकलने के चक्कर में ट्रक का संपर्क ऊपर लगे हाईटेंशन तार से हो गया और ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद रेलवे फाटक के निकट अफरा-तफरी मच गई और घंटों बाद यहां यातायात सामान्य हो पाया।

सूत्रों ने बताया कि तार और अन्य सामान लेकर एक ट्रक सकरेली रेलवे फाटक के पास से गुजर रहा था। ट्रक फूली लोडेड था, जिसकी वजह से वह फाटक पार करने के चक्कर में रेलवे ट्रेक में फंस गया। ट्रक चालक के लाख कोशिश करने के बाद भी ट्रक का पहिया रेलवे ट्रेक से निकल नहीं पा रहा था। इसी बीच ट्रक रेलवे टै्रक के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।  इसके चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। रेलवे टे्रक में ट्रक फंसे होने की जानकारी तत्काल स्टेशन मास्टर को दी गई और इस टे्रक में टे्रनों की आवाजाही बंद कर दी गई। दूसरी ओर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्थित करने में जुट गई थी। रेलवे के मेंटनेंस विभाग तक इसकी सूचना पहुंची तो ट्रेक में विद्युत सप्लाई को ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद दमकल की टीम पहुंची और जेसीबी के सहारे सबसे पहले ट्रक को रेलवे ट्रेक से निकाला गया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना के चलते सकरेली फाटक में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। वहीं यातायात भी घंटों बाधित रहा।