रेड गार्डन चैंपियन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 7 दिवसीय प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन

127

धमतरी । समारोह में युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी,कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बगीचा वार्ड के पार्षद बिशन लाल निषाद ने की साथ ही वेंकटेश साहू,हितेश गंगवीर एवं तुषार जैस विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए,कार्यक्रम की शुरूआत में आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया,तत्पश्चात विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन से सभी खिलाड़ियों को आयोजन एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।युवा नेता आनंद पवार ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिल्कुल भी मायने नही रखता की आप किसी खेल को किस रूप में या किस दायरे में खेल रहे है।

 

अगर कोई चीज़ मायने रखती है तो वह है आपके अंदर उसे खेलने के प्रति उमड़ी भावनाएं,आपका जज़्बा और आपकी लगन।ये बात केवल खेल के क्षेत्र में ही नही जीवन में भी लागू होती है,किसी भी बड़े से बड़े काम की शुरुआत एक छोटे से कदम से ही होती है और जब उस काम में निरंतरता आती है तो सफलता एक न एक दिन अवश्य मिलती है,उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति और खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने को कहा।फाइनल मैच रेड गार्डन एवं हटकेश्वर के मध्य खेला गया जिसमें रेड गार्डन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया,हटकेश्वर की ओर से शिवा और बबलू की धमाकेदार जोड़ी ने निर्धारित 6 ओवर में 103 रन बना डाले , विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी रेड गार्डन की संघर्ष करते नज़र आई 2 ओवर शेष रहते पूरी टीम 80 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई,इस मैच के मैन ऑफ द मैच बबलू रहे ,और मैन ऑफ द सीरीज दिनेश दिनु यादव रहे,इस कार्यक्रम में हिमांशु यादव ,अजय सेन , आर्यन चंदेल , दिनेश यादव , बाबू ध्रुव ,हिमांशु नाग ,अमर नाग, आयुश रामटेके ,मानव महिलांगे , रवि सेन ,लोकेश ध्रुव , गौतम यादव ,सूर्या सागरवंशी ,गौतम यादव ,विजय सोरी , अर्जुन यादव , राजकुमार ,ईशु नाग एवं आयोजन समिति के सदस्यों के साथ अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।