राजेश रायचुरा
कोरोना लाॅकडाउन में घर से बाहर निकलना सुरक्षा तंत्र को तोड़ना है- प्रदीप
धमतरी- विश्वव्यापी कोरोना वायरस (कोविद-19) के फैलने से रोकने व बचाव के लिए जन-जागरूकता ज्यादा जरूरी है । कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्राॅस सोसायटी श्री रजत बंसल एवं सीईओ जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता गाॅंधी व सीएमएचओ एवं सचिव डाॅ.डी.के. तुर्रे के दिशा-निर्देश, मार्गदर्शन पर वालेटियर के माध्यम अनेक जागरूकता कार्यक्रम 18 मार्च से लगातार चलाया जा रहा है । प्रदीप कुमार साहू ने कहा कि लगातार जागरूकता के दौरान सावधानी बरते यही इसके बचाव का एक कारगर उपाय है कि जानकारी लोगों दिया जा रहा है । यह विचार रेडक्राॅस जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू ने घरों से बाहर बैठै लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि घर से बाहर समूह में बैठने की बजाए घर में परिवार के साथ सोशल डिसटेंस व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बैैठे घर से बाहर निकलना सुरक्षा तंत्र को तोड़ना है । एकजुटता से ही लाॅकडाउन का पालन कर कोरोना को हराया जा सकता है । राज्य में बढ़ रही कोरोना पाॅजीटीव यह संकेत दे रहे हैं कि लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं । इसे गंभीरता से लेकर रेडक्राॅस वालेटियर के रूप में माही नर्सिंग काॅलेज के कांउसलर सुश्री श्वेता कुर्रे, सुश्रीसविता कुर्रे, वालेटियर्स ममता सोनकर, होमेश्वरी साहू, भानुमति साहू, खेमचंद साहू, कुमारी भूमिका, शैल नेताम, तरन्नुम बानो, माधुरी, लोकेश्वरी ,ब्लाक कांउसलर मनोज साहू, हायर सेकण्डरी स्कूल के कांउसलर आकाशगिरी गोस्वामी, हायर सेकण्डरी स्कूल डोमा कांउसलर खोमन लाल साहू, नटवर कन्नौजे, लोकेश बाघमार, गायत्री परिवार के दिलीप नाग, प्रदीप पटेल, दिलीप पटेल, लक्ष्मण साहू, सुरेन्द्र निषाद, उमेश कुमार, गैंदराम, तीजूराम, दीपेश गांधी रोटरी क्लब, मितेश राठौर, अमित लोहाना, दीपेश गुप्ता, करण मल्होत्रा, कुशल सेठिया, कुश नायक ने वालेंटियर के रूप में सोशल डिस्टेन्स के साथ शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए किसान बाजार सब्जी मार्केट धमतरी में छावनी के रूप में बाजार आ रहे लोगो को जागरूक किया , बाजार में प्रवेश करने वालों को हैंडसेनेटाइज कराया गया एवं अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए अपील किये, मास्क नहीं होने की स्थिति में गमछा या रूमाल का उपयोग करने के लिए कहा गया और यह भी समझाइस दिया गया कि आप स्वयं गंभीर होकर इस कोरोना जैसे आपदा से निजात दिलाने के लिए एक दूसरे का सहयोग प्रदान करें ताकि हम इस कोरोना की जंग से विजयश्री को प्राप्त कर जल्द से जल्द सामान्य जीवन यापन करने का समय ला सके ।