रेडक्रास द्वारा रक्तदान एवम क्षय उन्मूलन विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया

6

धमतरी | रेडक्रास द्वारा रक्तदान एवम क्षय उन्मूलन विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया, क्षय उन्मूलन क़ो लेकर धमतरी जिला रेडक्रॉस सोसाइटी एवम ज़िला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कलेक्टर एवम सीएचएमओ के मार्गदर्शन से सतत सयुंक्त प्रयास कर विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों क़ो क्षय उन्मूलन के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं, जिसके तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के रेड क्रॉस ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू, छात्र छात्राओं एवं रेडक्रॉस वॉलिंटियर के द्वारा एनटीआर एवम रक्तदान नेत्रदान एवम अंगदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।इसी कड़ी में आज गौरव ग्राम मेघा के लोगों क़ो पाम्पलेट बांटकर, गली मोहल्ले में पेंपलेट चिपका कर, पोस्टर बैनर के माध्यम से नारे लगाकर, लोगों क़ो सन्देश दिया गया कि क्षय रोग टीबी के लक्षण का जानकारी देते हुए बताया गया कि दो सप्ताह से अधिक अवधि की खांसी छाती में दर्द कमजोरी थकान सांस का फूलना भूख न लगना इसकी पहचान हैl क्षय रोग टीवी की निशुल्क का जांच शासकीय अस्पताल में हो रहा है टीबी हारेगा देश जीतेगा थीम पर जागरूकता अभियान चलाया गयाl साथ ही रक्तदान महादान थीम पर लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गयाl

इस अवसर पर स्कूल प्रांगण मेंछात्र-छात्राओं को विभिन्न रोगों के लक्षण टीबी की पहचान रक्तदान हेतु लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया l जिसमें संस्था के प्राचार्य श्री एस के साहू जयंत कुमार साहू ,शिक्षक अमित कुमार, प्रीतम लाल, किरण भावना ,विद्या कीर्ति लता, दिलीप कुमार , तूकेश्वरी एवं रेडक्रॉस वॉलिंटियर धात्री गायत्री काजल हेमलेश्वरी वंदना टिकेश धर्मेंद्र हरिश्चंद्र धनेश्वर गुरप्रीत दामेंद्र कारण अमन हिमांशु पूजा दामिनी सृष्टि स्मिता एवं छात्र छात्राओं का सहयोग रहा l