रूद्री बैराज में 25 सितम्बर को होगी मॉक ड्रिल

18

रूद्री बैराज में 25 सितम्बर को होगी मॉक ड्रिल ,अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री कृपाल ने ली अधिकारियों की बैठक

धमतरी | राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में आगामी 25 सितम्बर को आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर आज जिला कार्यालय धमतरी में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नोडल अधिकारी राहत एवं अपर कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल ने की। बैठक में मॉक ड्रिल की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर यह तय किया गया कि रूद्री बैराज में प्रातः 9 बजे मॉक ड्रिल किया जायेगा। इसके साथ ही जिला नगर सेनानी बैरक एवं हाल को राहत शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं भोजन व्यवस्था हेतु चिन्हांकित किया गया है। अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को मॉक ड्रिल के सफल संचालन के लिए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई और समन्वय स्थापित करना है, ताकि वास्तविक परिस्थिति में जनहानि को न्यूनतम किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एल. कौशिक, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री हेमलाल कुरसिया, जिला नगर सेनानी श्रीमती शोभा ठाकुर, तहसीलदार धमतरी, श्री सूरज बंछोर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, श्री लीलाधर चैधरी, एसीईओ जनपद पंचायत श्री लक्ष्मण सिंह साहू, बीपीएम श्री प्रेम सिन्हा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।