
रुद्री, धमतरी। विधायक ओंकार साहू के वचन “जनता की आवाज़ ही हमारे कार्यों की दिशा तय करती है।” — इसी जनभावना को साकार करते हुए ग्राम पंचायत रुद्री की सम्मानित मातृशक्तियों ने विधायक कार्यालय, रुद्री पहुँचकर अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर विधायक ओंकार साहू को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने अपने वार्ड में शेड निर्माण एवं जे.डी. कॉलोनी में कांक्रीटीकरण की प्रमुख मांगें विधायक के समक्ष रखीं। विधायक श्री साहू ने ज्ञापन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मौके पर ही शेड निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी , साथ ही शेष मांगों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रुद्री के उपसरपंच शुभम साहू, पूर्णिमा साहू, जमुना ध्रुव, लक्ष्मी साहू, मीना मंडावी, संगीता सिन्हा, संगीता सैनिक, जागृति, सरिता साहू, मनीषा चौधरी, गायत्री, चांदनी, भारती, ऋतु कंवर, पीतेश्वरी, धर्तिका, मधु चंदेल सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि “आपके विश्वास और सहयोग से ही हम धमतरी विधानसभा को विकास का मॉडल बना रहे हैं। हमारी प्राथमिकता हमेशा जनता की आवश्यकता और अपेक्षाओं के अनुरूप काम करना है।”