
अंगारा में आयोजित मड़ई मेला में शामिल होकर समस्त क्षेत्रवासियों को विधायक प्रतिनिधि ने दी बधाई
धमतरी | माता अंगारमोती के नाम से बसें ग्राम अंगारा में छत्तीसगढ़ की परंपरिक मड़ई मेला का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया, इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, पूर्व जनपद सदस्य भगत यादव, पूर्व पूरी सरपंच चिरौंजी साहू ,पूर्व सरपंच राकेश साहू मड़ई मेला में सम्मिलित होकर समस्त ग्राम वासियों से भेंट मुलाकात करते हुए शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री साहू ने कहा कि मड़ई मेला छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र का प्रमुख त्यौहार है जो उनके जीवन की तमाम खुशियां प्रतिबिंब की तरह दिखाई देते हैं, मड़ई में रिश्तेदार, सगा-संबंधी,मित्र निमंत्रण मिलने पर आते हैं और अपने रिश्तेदारों से भेंट मुलाकात कर हाल-चाल जानते हुए खुशियां बांटते हैं। इस प्रकार के मेला मड़ाई को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए, पुराने लोग प्रतिवर्ष चार माह की खेती किसानी की मेहनत के बाद सामूहिक उत्सव के रूप में गांव में मड़ई का आयोजन किया जाता है, इन दिनों आधुनिकता की दौड़ में ऐसे त्योहारों का महत्व कम होता जा रहा है किस को बढ़ावा देने की अति आवश्यकता है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से छग की पहचान व संस्कृति की झलक दिखाई देती है, छोटे-छोटे गांव में मेला जैसा दृष्य़ दिखाई देता है , अंचल में भीड़ भरा कार्यक्रम ग्रामीणों के उत्साह व भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे ही आयोजन से हमें छग की संस्कृति को युवाओं के बीच परिचय कराने का सर्वोत्तम मार्ग हैं।इस अवसर पर आसपास के अनेक जाप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित थे ।