
धमतरी | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा साथ में दमयंती केशव साहू (जिला पंचायत सदस्य), मुरारी यदु (अध्यक्ष भाजपा आमदी मंडल), द्विजराम, जवाहर राम साहू (अध्यक्ष ग्राम विकास समिति), दिग्विजय सिंह ध्रुव,पियूष राखेचा,बबला जैन,आकाश भोजवानी, कैलाश सोनी मुख्य रूप से उपस्थित थे इस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजक समिति द्वारा पूड़ी सब्जी के साथ कई तरह के छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाये गये थे, जहां मुख्य अतिथि के साथ साथ लोगों ने झांकी के साथ भरपुर लुत्फ उठाया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर इंदर चोपड़ा द्वारा कहा गया कि।होली का पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द तथा पुराने सभी भेदभाव मिटाकर एक हो जाने का पर्व है। होली के रंग सभी मतभेदों को छिपाएं रखने की शक्ति रखते हैं। अगर समाज को आगे लेकर जाना है तो सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के दीपेश प्रमोद नेताम अध्यक्ष नारद राम राम उपाध्यक्ष डीके साहू कोषाध्यक्ष मनीष मंडावी, योगेंद्र ध्रुव, खिलेश्वर साहू, दिलेश्वर ध्रुव, वीरेंद्र मंडावी, कामेश नेताम, महेश साहू, मिथिलेश मंडावी, भुनेश्वर नेताम, सूरज, कृष्ण, चंपा लाल साहू, पुना राम समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।