रिपोर्ट के चंद घंटे के भीतर अपचारी बालक से चोरी का मोबाइल एवं रकम बरामद

627

चौकी करेली बड़ी पुलिस की  कार्यवाही

धमतरी |  ग्राम नवागांव (बु.) निवासी राजेश साहू पिता रतिराम साहू ने 9  अगस्त  को चौकी करेली बड़ी में रिपोर्ट दर्ज  कराई  कि  कोई अज्ञात चोर घर अंदर घुस कर उसके पिताजी के कमरे में रखा माइक्रोमैक्स मोबाइल व पैंट की जेब में रखें पर्स से 5000 नगदी रकम को चोरी कर ले गया| रिपोर्ट पर चौकी करेली बड़ी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु ने चौकी प्रभारी करेली बड़ी  को  कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्रीमती सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में चौकी करेली बड़ी मामले  की जांच मे  जुटी थी |  संदेह के आधार पर सिविल ड्रेस में संदेही बालक के घर जाकर उसके परिजनों के समक्ष पूछताछ करने पर उसने घर के बाजू में लगे नीम पेड़ में चढ़कर पड़ोसी के घर की छत से प्रार्थी के घर की छत सीढ़ी से कमरा अंदर जाकर वहां रखे मोबाइल और पैंट की जेब में रखे पर्स से5000 को चोरी करना स्वीकार किया | चोरी की गई रकम से एक पुराना की-पैड मोबाइल ₹2000 में खरीदना व ₹770 को खर्च  करना  बताया|   माइक्रोमैक्स मोबाइल, शेष नगदी रकम ₹2230 एवं चुराई हुई रकम से खरीदे गए की-पैड मोबाइल को निकालकर पेश करने पर विधिवत बरामद कर अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । इस प्रकार अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर चोरी गए मशरूका की बरामदगी की  गई  | इस  कार्यवाही में चौकी करेली बड़ी के सहायक उपनिरीक्षक एन.आर. साहू, प्रधान आरक्षक ईश्वर ठाकुर, आरक्षक तेजराम नेताम, बलराम सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।