राह होगी आसान घर वापसी की : महापौर ने लिखा कलेक्टर को पत्र

557

धमतरी  | लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में रुके हुए विद्यार्थी एवं अन्य लोगों को घर वापस लाने के लिए महापौर विजय देवांगन द्वारा कलेक्टर धमतरी को एक पत्र लिखा है

जिसमे 56 लोगों की सूची कलेक्टर जिला धमतरी को प्रेषित किया गया अब उन लोगो की वापसी की राह आसान होगी जो पढ़ाई करने दूसरे राज्यो मे गए है या किसी काम के चलते रुक  गए है |क्लिक कर देखे सूची

nigam 02