Home Latest राहुल गांधी द्वारा मीडिया को बिकाऊ और ब्लैकमेलर कहना निंदनीय ही नहीं...

राहुल गांधी द्वारा मीडिया को बिकाऊ और ब्लैकमेलर कहना निंदनीय ही नहीं शर्मनाक भी है – रंजना साहू

पत्रकारों पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने किया पलटवार कहा इन्होंने तो आपातकाल के समय भी प्रेस को बाधित किया था,उनकी आज़ादी छीनी थी

धमतरी । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में भारतीय मीडिया को बिकाऊ एवं ब्लैकमेलर कहा गया जिस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक रंजना साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता और उसकी विश्वसनीयता को कलंकित करने का काम कांग्रेस हमेशा करती है,राहुल गांधी द्वारा मीडिया को बिकाऊ और ब्लैकमेलर कहना निंदनीय ही नहीं शर्मनाक है,देश में आपातकाल लगा कर प्रेस की स्वतंत्रता छिनने से लेकर देश की मीडिया को बिकाऊ और ब्लैकमेलर कह कर लोकतंत्र को सदैव कटघरे में खड़ा करना इनकी सोच और नियत है,आज मैदान से खुद को गायब देखते हुए कांग्रेस जब खुद नहीं लड़ पा रही तो मीडिया पर ऐसा ओछा लांछन लगाना बेहद शर्मनाक है,उनका कहना है कि मीडिया पैसा कमाने के लिए राजनीतिक रूप से ब्लैकमेलिंग करने की व्यवस्था है,राहुल गांधी का यह बयान बेहद आपत्तिजनक और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार है। यह आपातकाल वाली मानसिकता है।

जबकि 200 साल से साख और विश्वसनीयता बनाई मीडिया के लिए गंदी सोच रखना बताता है कि आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस भूल गई है की गैर-संवैधानिक तरीके से लोकतंत्र में संशोधन कर इमरजेंसी लगाई और प्रेम को बाधित कर लाखों लोगों को जेलों में बंद कर दिया,राहुल के बयान से साफ होता है कि आजादी की लड़ाई में और आज़ाद भारत में जनता की आवाज़ उठाने वाली मीडिया पर उनकी बीमार मानसिकता कैसी है,उन्हें पूरे देश के पत्रकारों से निशर्त माफी मांगनी चाहिए भारतीय मीडिया पर दिल से आस्था रखने वाले करोड़ों भारतीय उनके बयान से आहत हैं और हम उनके इस बयान की घोर निंदा करते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version