
धमतरी | युग ऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं स्नेह सलीला वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा ने अपने विचार क्रांति अभियान में यज्ञ को लोक शिक्षण का आधार बनाया है । व्यक्ति, परिवार ,समाज और राष्ट्र में छाई विकृतियों, कुप्रथाओं, मूढ़ मान्यताओं के निवारण एवं मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण के उद्देश्य से पावन ग्राम तार्रागोंदी में तीन दिवसीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया । 7 फरवरी को मंगल कलश यात्रा के साथ पांच कुंडी राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ । प्रज्ञा पुराण कथा वाचक ऋषि पुत्र भोलेश्वर महाराज अपनी मधुर मृदुल वाणी से कथा में प्राण भर देते हैं । सभी श्रोतागण उनके माध्यम से वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के वैज्ञानिक अध्यात्म के विचारों को तर्क एवं तथ्यों सहित मंत्रमुग्ध होकर श्रवण किए । प्रथम दिवस की संध्याकालीन बेला में नारद – विष्णु संवाद और वर्तमान स्थिति की समस्याओं से मनुष्य को मुक्ति कैसे मिले इस प्रश्न का प्रज्ञा पुराण के आधार पर समाधान जानने का प्रयास किया गया ।
द्वितीय दिवस 08 फरवरी को पांच कुंडी यज्ञ और दोनों पहर कथा के माध्यम से राष्ट्र जीवंत और जागृत कैसे बने इस यक्ष प्रश्न का प्रज्ञा पुराण से मंथन कर समाधान प्रस्तुत किया गया । अंत में दीप यज्ञ के साथ कथा विश्राम कर महिला मंडल और युवा मंडल का गठन किया गया तथा प्रज्ञा मंडलों के सभी सदस्यों को संगठन का महत्व एवं संगठन की कार्य योजना समझाई गई । तृतीय दिवस 09 फरवरी को यज्ञ महिमा का गान करते हुए पांच कुंडी यज्ञ संपन्न कराया गया जिसमें 16 पुंसवन संस्कार, 12 मुंडन संस्कार , 20 विद्याआरंभ संस्कार, 05 अन्नप्राशन संस्कार और 25 दीक्षा संस्कार संपन्न कराया गया । कार्यक्रम में प्रज्ञा पुराण कथा वाचक पीतांबर निषाद जी, धमतरी जिले की ट्रस्टी श्रीमती खिलेश्वरी किरण, पूर्व ट्रस्टी मेहता जी, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के सह समन्वयक श्री सी पी भैया जी, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ श्रीमती लक्ष्मी साहू (जिला समन्वयक) श्री राजकुमार साहू श्री मेंश्राम जी पुरुषोत्तम निर्मलकर चेतन साहू ट्रस्टी प्रहलाद साहू श्रीमती नंदनी सिन्हा बबीता साहू चंद्रावती साहू टीकाराम साहू एवं धमतरी जिले तथा भखारा मंडल के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सानिध्य प्राप्त हुआ । प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ कौशल प्रसाद साहू ने जानकारी दिया । पावन प्रज्ञापुराण कथा सुनने आसपास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रोताओं का ताता लगा रहा । यज्ञ में विशेष योगदान श्री संतू राम निषाद बाबूलाल साहू हेमलाल साहू गैंद लाल साहू मानसिंह साहू महेंद्र साहू गीतेश्वर साहू बढ़ चढ़ कर बहनों ने अपना जिम्मेदारी निभाया ।