राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करता है -डॉ गणेश साहू

30

युवा भारत निर्माण में रासेयों मील का पत्थर साबित होगा – डॉ गणेश साहू

धमतरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली के तत्वाधान में ग्राम भटगांव धमतरी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन किया गया है ।जहां 53 स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी आकाशगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में सेवा कार्य, गांव की गलियों की सफाई संग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास कर रहे है ।शिविर के पांचवें दिन बौद्धिक और परिचर्चा में जितेंद्र डहरिया तहसीलदार धमतरी ने अपने उद्बोधन में बच्चो को सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्य में निर्धारित रह कर लगातार मेहनत करने की बात कही | विशेष वक्ता के रूप में डॉ गणेश प्रसाद साहू (रा से यो कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली) ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से व्यक्तित्व का विकास होता है। साथ ही बच्चो को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से होने वाले अनेक गतिविधियों को बताया ।एनएसएस छात्रों को व्यक्तिगत रूप से और समूह के रूप में भी विकसित होने में मदद करता है ।

एनएसएस गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यों के लिए स्वयंसेवा करने से छात्रों को आत्मविश्वास मिलता है, नेतृत्व कौशल विकसित होता है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न लोगों के बारे में जानने का मौका मिलता है।देवी भूमिका जी (कथावाचिका) ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा किए गए सेवा कार्य को बताया साथ ही नशा मुक्त समाज तैयार करने की बात कही और सदैव नारियों का सम्मान समाज में हो यह संदेश दिया।भूमिका देवी ने गीत व भजनों के माध्यम से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।लक्ष्मी नारायण सिंन्हा सहायक प्राध्यापक ने स्वयं सेवकों को प्रेरित किया।उक्त कार्यक्रम में ओमन सिन्हा एवं ग्रुप के माध्यम से धर्म धुरंधर ड्रामा की प्रस्तुति की।अतिथियों को श्रीफल व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया