Home Latest राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से किया डाटा संकलन

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से किया डाटा संकलन

एन. एस. एस. शोध कार्य से युवा लाभान्वित होंगे– डॉ. मंजूषा साहू

धमतरी  | धमतरी जिला में विभिन्न कालेज व स्कूलों में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई नियमित रूप से संचालित की जा रही है। तथा स्वयं सेवकों का पंजीयन कर नियमित गतिविधि व सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा स्वयं सेवकों के द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, मतदाता जागरूकता तथा ट्रैफिक जागरूकता जैसे रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को जागरुक कर रहे हैं।

ए बी सी प्रमाण पत्र के माध्यम से विशेष बोनस अंक स्वयंसेवकों को प्राप्त हो रहा है। आगे एन एस एस की महत्ता समाज व विद्यालय में बढ़ इसी परिपेक्ष में एम एड शोधार्थी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा मंजूषा साहू धमतरी के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा ,खरतुली ,भोथली ,कंडेल कोसमर्रा व धमतरी के लगभग 200 स्वयं सेवकों का प्रपत्र के माध्यम से डाटा संकलन किया गया ।इसमें 92 प्रश्नों के माध्यम से अपनी जानकारी दिए हैं ।संपूर्ण डाटा का विश्लेषण कर निष्कर्ष एवं उसकी उपयोगिता महत्व की जानकारी युवा स्वयंसेवकों को दी जावेगी। सर्वे कार्य में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू ,आकाश गिरी गोस्वामी, शेषनारायण गजेंद्र, परमानंद साहू ,चोवा लाल धिवर, वासुदेव सोनबेर, मंजू लता साहू, व जिला संगठक निरंजन साहू का विशेष योगदान रहा

error: Content is protected !!
Exit mobile version