
एन . एस .एस में धमतरी जिला गौरवान्वित हुआ
धमतरी | राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस में धमतरी जिला के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू को माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी, डाॅ. गिरीश चंदेल जी माननीय कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ज्ञानेश शर्मा जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर, माननीय श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा जी विधायक धरसीवां रायपुर ,डॉ. अशोक श्रोती जी क्षेत्रीय निदेशक भोपाल व डॉ. नीता बाजपेई राज्य एन.एस.एस. अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन ,डाॅ. एल एस गजपाल कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह व ग्यारह हजार रुपए सम्मान राशि से 24 सितंबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर कृषक सभागार में सम्मानित किया जाएगा। धमतरी जिला उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी के रूप में यह प्रथम सम्मान है। डॉ. गणेश प्रसाद साहू के द्वारा रा से यो की नियमित गतिविधियां तथा साथ दिवसीय विशेष शिविर नवागांव, पीपरछेड़ी ,देवपुर में आयोजित किया तथा स्वास्थ्य परीक्षण रक्तदान शिविर, पशु चिकित्सा शिविर ,रोड व नाली निर्माण मैदान का समतलीकरण एवं सफाई का सराहनीय कार्य किया गया। लगभग 150 छात्र छात्राओ को ए प्रमाण पत्र दिलाया गया।
तथा जरूरतमंदों को 11 बार रक्त दान किया गया ।दिव्यांग छात्र-छात्राओं को एक्जैक्ट फाउंडेशन के माध्यम से पेन, कापी, पुस्तक, गाइड, रजिस्टर, स्टेशनरी ,सामग्री, महापुरुषों के चित्र प्रदान कर पढ़ाई हेतु प्रेरित किया जाता है ।मतदाता जागरूकता, सुपोषण अभियान ,वृक्षारोपण, टीकाकरण जागरूकता ,मिलेट्स ,मेरी माटी मेरा देश एवं खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों तथा नागरिकों को प्रेरित किया गया। 2 वर्षों से दि ब्लू ब्रिगेड जिला प्रभारी के रूप में 6 बिंदुओ पर बच्चों व महिलाओं के प्रगति लिए कार्य किया व ऑनलाइन पढ़ाई “पढ़ई तुहर दुवार ” के माध्यम से शिक्षा के प्रति समर्पित रहे ।सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय हेतु माइक सेट, कंप्यूटर, फोटो कॉपी मशीन, विद्युत घंटी ,लेक्चर स्टैंड, वॉटर प्यूरीफायर, कुलर ,घड़ी, पंखा ,सरस्वती माता की मूर्ति आदि की व्यवस्था की गई ।मॉडल प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय राज्य व जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व किया गया। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर पटना बिहार व नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व डॉ. गणेश प्रसाद साहू द्वारा किया गया। इनके उल्लेखनीय योगदान के देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों व रिश्तेदार व सामाजिक बंधुओ शिक्षक साथियों कार्यक्रम अधिकारियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।