
नगरीl राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा लहराने को लेकर तिरंगा रैली निकाली गई ।रैली के माध्यम से ग्राम में आजादी पर्व 15 अगस्त को सभी घरों में तिरंगा फहराकर आजादी के 75 वें वर्ष को (अमृत महोत्सव आजादी का) मनाने के लिए लोगों से आह्वान किया गया। साथ में रेड क्रॉस इकाई द्वारा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया ।जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा
सामुदायिक चिकित्सा केंद्र नगरी में आयोजित शिविर में रक्तदान करने के लिए जागरूक किया गया ।तिरंगा रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना ,रेड क्रॉस, स्काउट गाइड दल सहित विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली में प्राचार्य श्री एम एल नेताम , कार्यक्रम अधिकारी नीरज सोन,यशपाल साहू सहायक कार्यक्रम अधिकारी ,श्रीमती देवयानी सोम रेडक्रास प्रभारी, श्रीमती निरूपमा श्रीमाली ,श्रीमती किरण श्रीमाली ,अंजना लाउत्तरे, शिल्पा मानिकपुरी,रेणु सोम, अरविंद सोम सूर्यकांत बघेल, प्रेम लाल ध्रुव, लोमश पटेल ,मिलेंद्र ठाकुर शिक्षक द्वय शामिल रहे।