राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा दो पालियों में आयोजित

12

प्रथम पाली में 1960 और द्वितीय पाली में 1958 विधार्थी हुए शामिल

धमतरी  । माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2024- 25 आज धमतरी जिले में दो पालियों में सुबह 10 से 11.30 बजे तक और दोपहर एक से 02.30 बजे तक आयोजित की गई। चयन परीक्षा के लिये विकासखण्ड धमतरी और कुरूद में 2-2 तथा मगरलोड एवं नगरी में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा में पंजीकृत 2030 में से प्रथम पाली में 1960 और द्वितीय पाली 1958 परीक्षार्थी शामिल हुए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण आयोजित हुआ ।