Home कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर यातायात रथ एवं मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पुलिस मुख्यालय एवं सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ  18 जनवरी को शहर के हृदय स्थल मकई चौक में यातायात शाखा द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टाल में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री बी.पी. राजभानू द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने उद्बोधन में शहर के गणमान्य नागरिकों, आम जनता, स्कूल/कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने एवं उसका पालन करने की अपील की गई। साथ ही आमजनों को सड़क दुर्घटना से बचने व यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा यातायात रथ एवं मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया गया।

मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली मकई चौक से प्रारंभ होकर रत्नाबांधा चौक, अंबेडकर चौक होकर वापस रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, सिहावा चौक से अर्जुनी मोड़ से वापस मकई चौक में आकर संपन्न हुई। उक्त रैली में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/यातायात श्रीमती सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक श्री के देवराजू, यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी श्री नवनीत पाटिल, थाना रुद्री प्रभारी श्री युगल किशोर नाग, जिला परिवहन अधिकारी श्री गौरव साहू, जेसीआई क्लब के अध्यक्ष श्री सिन्हा व सदस्यगण, रेड क्रॉस सोसाइटी के सह संयोजक श्री गोस्वामी, फिटलाइफ संस्था के संचालक श्री सत्येंद्र शर्मा एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी गण सम्मिलित हुए

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18जनवरी  से प्रारंभ होकर दिनांक 17 फरवरी  तक आयोजित है। जिसके निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज प्रथम दिवस में गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों को समझाइश देकर पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दरमियान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने समझाइए दी जावेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version