राष्ट्रीय भू स्थानिक ज्ञान आधारित शहरी आवासों का भूमि सर्वेक्षण नक्शा का शुभारंभ 18 फरवरी को

15

राष्ट्रीय भू स्थानिक ज्ञान आधारित शहरी आवासों का भूमि सर्वेक्षण नक्शा का शुभारंभ 18 फरवरी को, पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी में सुबह 11 बजे से, ड्रोन फ्लाई मिशन ग्राउंड धमतरी में 12 बजे से

धमतरी | भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भूमि संसाधन विभाग द्वारा राष्ट्रीय भू स्थानिक ज्ञान आधारित शहरी आवासों का भूमि सर्वेक्षण नक्शा के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में धमतरी जिले को शामिल किया गया है। इसका शुभारंभ श्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री, भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ० मोहन यादव की उपस्थिति में 18 फरवरी को रायसेन, मध्य प्रदेश में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया जा रहा हैं। धमतरी जिले में स्थानीय पुरानी कृषि उपज मंडी में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी और सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र श्री भोजराज नाग उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही विधायक धमतरी श्री ओंकार साहू, कुरूद विधायक श्री अजय चंद्राकर, विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम और महापौर नगर निगम धमतरी श्री रामू रोहरा मौजूद रहेंगे।
दोपहर 12 बजे ड्रोन फ्लाई मिशन ग्राउंड धमतरी में होगा।