
स्कूल में हुआ सत्यांशु का फूल उपहार से सम्मान, सार्थक ने मेरे बेटे का भविष्य उज्ज्वल बनाया _ रंभा दीप,सत्यांशु की मम्मी
धमतरी | स्पेशल ओलंपिक भारत के तत्वावधान में आयोजित SOB ओडिशा राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप खोरधा में आयोजित हुई। जिसमें देशभर की 12 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।टीम में धमतरी के सार्थक स्कूल के प्रतिभावान छात्र सत्यांशु दीप, रायगढ़ के आर्यन, दुर्ग के अफरोज और भिलाई के आयुष शामिल थे। कोच मोहन एवं विशाल के निर्देशन में एम-1 ग्रुप के मुकाबले खेले गए, जिसमें केरल टीम ने 28 अंक लेकर गोल्ड मेडल, जबकि छत्तीसगढ़ टीम ने 22 अंक अर्जित कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।इस उपलब्धि पर सार्थक संस्थान, धमतरी में सत्यांशु दीप के सम्मान में स्वागत एवं बधाई समारोह का आयोजन किया गया। सहपाठियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर हर्ष व्यक्त किया। अवसर पर सत्यांशु की मम्मी श्रीमती रंभा दीप उपस्थित थीं। सम्मान देख वे भावुक हो उठीं और भीगी आंखों से कहा कि “सार्थक ने मेरे बेटे का भविष्य उज्जवल बनाया है।”संस्था के संरक्षक गोपाल शर्मा और मदमोहन खंडेलवाल सहित सदस्यों व प्रशिक्षकों ने संयुक्त रूप से सत्यांशु को ट्रैवलिंग बैग और दैनिक उपयोग की सामग्रियां भेंट कर शुभकामनाएं दीं।सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेल प्रशिक्षिका काजल रजक और देविका दीवान के निर्देशन में नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और प्रदर्शन दोनों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। सत्यांशु दीप ने बास्केटबॉल के अलावा एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट और साइक्लिंग में भी राज्यस्तरीय पदक जीतकर सार्थक स्कूल का गौरव बढ़ाया है।कार्यक्रम के अंत में सचिव स्नेहा राठौड़ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सत्यांशु की इस सफलता में स्पेशल ओलंपिक भारत छत्तीसगढ़ के एरिया डायरेक्टर प्रमोद तिवारी, स्पोर्ट्स एक्सपर्ट रवि जैन, और विशेष कोचों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है।संस्था के संरक्षक डॉ. अनिल कुमार रावत, गोपाल शर्मा, मदमोहन खंडेलवाल, संस्थापक अध्यक्ष प्रभा रावत, उपाध्यक्ष अनु नंदा, कोषाध्यक्ष वर्षा खंडेलवाल, सदस्य अशोक खंडेलवाल, हरख जैन, पायल खंडेलवाल वंदना मिराणी एवं सभी प्रशिक्षकों ने सत्यांशु दीप को राष्ट्रीय स्तर की सफलता पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।