
धमतरी । शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप धमतरी के कलाकार शिमला में आयोजित 68 वें राष्ट्रीय थिएटर महोत्सव में भाग लिया तथा मलेछ नाटक को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ .उक्त महोत्सव ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन शिमला के तत्वाव धान में रोहितास्व गौर,भाभीजी घर पर हैं फेम के तिवारीजी तथा रेखा गौर के निर्देशन में आयोजित किया गया।
इस महोत्सव में धमतरी के कलाकार आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा निर्देशित और प्रेम सिंह सागर द्वारा लिखित नाटक मलेछ का शिमला के गेयटी थिएटर में मंचन किया इस नाटक में आकाश गिरी गोस्वामी,देवशंकर देव, वीरेंद्र कुंजाम, नटवर कन्नौजे,शावेन्द्र शांडे, सुरेशदास मानिकपुरी,रघुनाथ कन्नौजे, कमल नारायण कौशिक,ने अपनी-अपनी अभिनय से नाटक को जीवंत किया . इस नाटक में संगीत संयोजन आशीष साहू, संगीत संचालन सत्यवान साहू, प्रकाश संचालन रवि साहू, ब्रशर चित्रांकन वेंकटेश प्रसाद साहू, पोस्टर निर्माण वेदप्रकाश सिन्हा व भूपेंद्र दास मानिकपुरी, रूप सज्जा आकाश गिरी गोस्वामी, सेट निर्माण दुष्यंत सिन्हा, तोरण नेताम व शेषनारायण गजेंद्र, वेशभूषा देवशंकर देव, सामग्री प्रबंधन नटवर कन्नौजे ने किया है.
इस नाटक को ऑल द बेस्ट कंसोलेशन खिताब से नवाजा गया. मलेछ की भूमिका के लिये आकाश गिरी गोस्वामी को बेस्ट कांसोलेशन अभिनय का खिताब प्राप्त हुआ तथा बेस्ट मेकअप का पुरस्कार भी आकाश गिरी गोस्वामी को प्राप्त हुआ
इस उपलब्धि पर रंजना डिपेंद्र साहू विधायक धमतरी, निशु चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, विजय देवांगन महापौर नगरपालिकनिगम धमतरी, चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर, गीता रायस्तअनुविभागीय अधिकारी नगरी अखिलेश तिवारी उपसंचालक समाज कल्याण, बृजेश बाजपाई जिला शिक्षा अधिकारी, लक्ष्मणराव मगर उपसंचालक शिक्षा, तार सिंह खरे तहसीलदार कुकरेल, चंचल शर्मा बी ई ओ.धमतरी, कलीराम साहू बीईओ नगरी, टी आर नागवंशी प्राचार्य खरतुली , संजय सोनी आर आई,दीपचंद भारती आर आई, सुरजीत नवदीप राष्ट्रीय कवि , मदन मोहन खंडेलवाल, गोपाल शर्मा,पीवी पराड़कर, कुमेश्वर कुमार, डॉ सरिता दोशी,मदन मोहन दास, वीरेंद्र साहू,रविकांत गजेंद्र, जितेंद्र साहू, शशि महंत, दीपाली कलिहारी, भूषण पटेल, डूमन लाल ध्रुव, डॉ प्रदीप साहू,लोकेश साहू,सुरेश साहू, रामकुमार विश्वकर्मा,प्रशांत गिरी गोस्वामी, राजकुमार सिन्हा, सचिन सोनी ,लोकेश प्रजापति,चंद्र प्रकाश साहू,गौतम साहू, विनोद डिंडोलकर, मनोज बंछोर, सोहन लाल साहू,सुनील मैथ्यू,गोपी कुर्रे, डॉ गणेश प्रसाद साहू, होमेश्वर प्रसाद चंद्राकर,लक्ष्मी नारायण सिन्हा, ओमन लाल सिन्हा,गेवेंद्र सिंह कामड़े,संजय कुमार सिन्हा, ज्योति मगर,अपूर्व विश्वकर्मा,उमेश्वरी संभाकर एवं कला प्रेमियों ने बधाई दी है ।