राशनकार्ड में आधार नंबर जोडवाए : One Nation One Rationcard

603

धमतरी | One Nation One Rationcard   प्रारंभ करने तथा कार्डधारियों को उनकी पसंद की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने की सुविधा देने के मद्देनजर राशनकार्डधारी मुखिया एवं अन्य सभी सदस्यों का आधार नंबर राशनकार्ड नंबर डाटाबेस से जुड़ा हो। इसके लिए खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशन कार्डधारी को राशनकार्ड नंबर के साथ आधार नंबर जोड़ने के लिए जिले में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिनके राशनकार्ड में आधार नंबर नहीं जुड़ा है, उनकी जानकारी खाद्य निरीक्षक एवं राशनकार्ड से संबंधित उचित मूल्य दुकानदार के पास उपलब्ध है। ऐसे सभी राशन कार्डधारियों को जल्द से जल्द संबंधित राशन दुकान में स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो काॅपी जमा कराने कहा गया है। बताया गया कि आधार कार्ड की फोटो काॅपी साफ एवं पढ़ने योग्य हो, इसका ध्यान रखा जाए। राशन दुकानदार द्वारा आधार कार्ड का  QR Code  स्केन कर विभागीय सर्वर में अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा

khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodul/frmAdharentrypublicly.aspx  लिंक में जाकर भी आधार नंबर को राशनकार्ड नंबर से जोड़ा जा सकता है।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशन कार्डधारी के राशनकार्ड डाटाबेस में उनका एवं उनके परिवार के सदस्यों का आधार नंबर जोड़े जाने के बाद जिस तरह से बैंक एटीएम से देश में किसी भी एटीएम से राशि निकाली जा सकती है, उसी तरह राशन कार्डधारी एवं उनके परिवार के सदस्य देश के किसी भी राशन दुकान से आधार प्रमाणित वितरण व्यवस्था के तहत अपना खाद्यान्न एवं मिट्टीतेल प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने सभी राशन कार्डधारियों से अपील किया है कि वे अपने राशन दुकानदार से सम्पर्क कर अपना आधार दे तथा राशनकार्ड से लिंक कराकर अपनी मर्जी के राशन दुकान से सामान प्राप्त करने की सुविधा का लाभ उठाएं।