Home Crime रावां की देसी शराब दुकान में 14 लाख की लूट, गार्ड को...

रावां की देसी शराब दुकान में 14 लाख की लूट, गार्ड को बनाया बंधक, जायजा लेने पहुंचे अफसर

धमतरी | अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम रावां की देसी शराब दुकान में रविवार -सोमवार की दरमियानी रात 14 लाख की लूट हुई है | इस घटना में 4 लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है | इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी बीपी राजभानु , एएसपी मनीषा ठाकुर, टीआई उमेन्द्र टंडन, आबकारी उप निरीक्षक वैभव मित्तल अपने स्टाफ के साथ पहुंचे |  इस घटना के बाद आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है |

सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है|  बताया जाता है कि शनिवार रविवार को बैंक बंद होने की वजह से शराब बिक्री की राशि को दुकान में चेस्ट के अंदर रखा गया था राशि लगभग 14 लाख थी | इसकी खबर कुछ लोगों को मिल गई होगी और इस घटना को अंजाम दिया गया | इस  संबंध में एएसपी  मनीषा ठाकुर ने बताया कि रावां शराब दुकान में लगभग 14 लाख की लूट हुई है | इस वारदात में  4  लोगों के शामिल  होने की आशंका है | ये रात लगभग 2 बजे बाइक से पहुंचे | मौजूद गार्ड के साथ मारपीट की गई | ताला तोड़कर अंदर चेस्ट को ले गए  जिसमें  14 लाख रुपए थे| इस वारदात में शामिल लोगों ने मौजूद गार्ड के साथ मारपीट की | गार्ड के हाथ पैर को बांध दिया गया वह जैसे-तैसे बाहर निकलकर अर्जुनी थाना को खबर दी | सूचना मिलते ही पुलिस अफसर पहुंच गए थे |

error: Content is protected !!
Exit mobile version