रावण को पहचानकर ही राम को जाना या पाया जा सकता है: आनंद पवार

137

धमतरी | ग्राम रावनगुड़ा में तीन दिवसीय राम कथा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव विक्रांत पवार,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर एवं कांग्रेस आईटी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस उपस्थित रहे।आयोजन समिति द्वारा पुष्पमाला एवं तिलक वंदन करके अतिथियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम में अहिवारा,अभनपुर, हसदा आदि से आई मानस समितियों ने अपनी प्रस्तुति दी,हितेश गंगवीर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान श्री राम ने मानवता के कल्याण के लिए मनुष्य अवतार लिया और मानवता हो यह सिखाया की मर्यादा में रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कैसे किया जाता है।युवा नेता आनंद पवार ने जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि राम का जन्म केवल रावण को मारने के लिए हुआ था वह तो मात्र एक कारण था,भगवान राम का जन्म एक विशेष दैवीय प्रयोजन से हुआ था।

राम को आध्यात्मिक रूप से समझने के लिए हमें पहले स्वयं को समझना होगा,हम सब मनुष्य है हमारे भीतर दो प्रकार की वृत्तियों का वास होता है एक दैवीय वृति और एक आसुरी वृति अगर इसे साधारण भाषा मे समझा जाए तो हमारे अंदर ही एक राम है और एक रावण है आज के समय में जिसे कलयुग कहा गया है इसमें हमपर रावण रूपी आसुरी वृत्ति का प्रभाव अधिक देखने मिलता है,जो लोभ,मद,मोह,अहंकार आदि के रूप में हम सब मे निहित होती है,नवरात्र के नौ दिनों में हम शक्ति की उपासना करके इन पर नियंत्रण पाने का ही अभ्यास करते है और चैत्र नवरात्रि की नवमी में भगवान राम का जन्म दया,क्षमा,संवेदना और सद्भाव के रूप में होना चाहिए और इसी तरह क्वार नवरात्रि के पश्चात जब विजयदशमी का पर्व मनाया जाता है तो उसका अर्थ अपने अंदर के विकारों को उस रावण के साथ दहन करना चाहिए।मंच संचालन मोतीलाल यदु ने किया,इस कार्यक्रम में गोवर्धन लाल साहू ग्रामपटेल,नरेश यदु,झुमुक लाल साहू वर्तमान ग्रामीण अध्यक्ष, सुकलाल यदु,मनहरण सिंह साहू,उत्तम साहू,गिरधारी लाल यदु,गुलाबराम साहू, जागेश्वर कोसरिया,लोकधर साहूजी, रमेश कंचन यदु सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।