रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के तत्वावधान1 मई को रायपुर में परिचय सम्मेलन

172

रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के तत्वावधान में”विधवा, विधुर, एवं वैध तलाकशुदा, अविवाहित पुरुष, महिलाएँ, दिव्यांग पुरुष, महिलाएं एवं निर्धन बेटी के लिए 1 मई को रायपुर में परिचय सम्मेलन आयोजित होगा ।

धमतरी |  सम्मेलन में सभी धर्म, जाति एवं आयु के युवक-युवती ,महिला, पुरुष शामिल हो सकते है। साथ ही जो रिश्ते तय होंगे यदि वे चाहेंगे तो धूमधाम से ‘चट मंगनी पट ब्याह’ की तर्ज़ पर उनके धूमधाम से विवाह की व्यवस्था भी की गई है।
परिचय सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिये छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र,उड़ीसा के लगभग 300 उम्मीदवारों के पंजीयन हो चुके हैं।इसके साथ साथ सम्मेलन स्थल पर भी प्रातः 9 बजे से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

परिचय सम्मेलन हेतु आवेदक/ आवेदिका अपना पूर्ण विवरण संस्था द्वारा जारी आवेदन पत्र में भरकर जमा करेंगे एवं आवेदक अथवा आवेदिका की उपस्थिति अनिवार्य होगी एवं उनके साथ दो व्यक्तियों को सम्मेलन स्थल मैं प्रवेश की अनुमति होगी।

आवेदन पत्र के साथ 400 रुपयों की राशि सहयोग के रूप में निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज की एक फोटो एवं सिर से पैर तक की एक पोस्टकार्ड साइज की फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, पति अथवा पत्नी के मृत्यु होने का प्रमाण पत्र तथा तलाक की स्थिति में तलाक के प्रमाणित दस्तावेज की फोटो कॉपी आवश्यक रूप से संलग्न किए जाएंगे ।

धमतरी जिले की प्रभारी डॉ.सरिता दोशी ने बताया कि रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के अंतर्गत वर्ष में एक बार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। और यह संस्था पुनर्विवाह/ विवाह हेतु साल भर पंजीयन करती है। फाउंडेशन के माध्यम से 235 से अधिक विवाह तय कराने, सामूहिक विवाह, निर्धन परिवार की बेटियों तथा दिव्यांग जनों के निशुल्क विवाह संपन्न कराने के लिए हाल में ही “स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल “के द्वारा सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया है

आयोजन हेतु धमतरी जिले के अन्य प्रभारी प्रोफेसर गौरव लोहाना एवं श्रीमती जानकी गुप्ता ने जानकारी दी कि, विवाह / पुनर्विवाह के उम्मीदवार 9826386166 9926199626
8319684513 नंबरों पर सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

एवं उन्होंने बताया कि वृहद परिचय सम्मेलन के सुव्यवस्थित आयोजन की तैयारी के लिए ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप शितूत, सचिव डॉ.मनोज ठाकुर उपाध्यक्ष श्रीमती राधा राजपाल कोषाध्यक्ष श्रीमती दमयंती देशपांडे प्रदेश प्रवक्ता चेतन चंदेल एवं अन्य पदाधिकारी तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के सदस्यगण जुटे हुए हैं।