रायपुर निवासी सुरेश सेठ और आलोक शर्मा, अनिल चंदेरिया के द्वारा नगर निगम धमतरी पहुंचकर पैडल सैनिटाइजर मशीन 3 नग महापौर विजय देवांगन को भेंट किया इस मशीन की खासियत यह है कि इसे छूना नहीं पड़ेगा हैंड सैनिटाइजर मैं छूने से संक्रमण का खतरा रहता है पैडल सेनीटाइजर मशीन से यह खतरा नहीं रहेगा । नगर निगम महापौर ने मशीन भेंट करने वाले सुरेश सेठ आलोक शर्मा अनिल चंदेरिया का धन्यवाद किया और