राजेश रायचुरा
धमतरी | कोरोना के प्रकोप से जनजीवन बेहाल हो गया है लोगो की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है ऐसे में सबसे ज्यादा गरीब मजदुर तबके के लोगो को परेशानी हो रही है ऐसे में कई हाथ जरूरतमन्दो की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं .इसी कड़ी में एक नाम शामिल है भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा है जो लॉक डाउन के दौरान रोजाना गरीब तबके के लोगो को हरी सब्जियों का वितरण कर उन्हें राहत पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं बता दे की
श्री रोहरा भाजपा की राजनीति से जुड़े होने के साथ ही समाजसेवा में भी आगे रहते है इसलिए जिले में उनकी छवि एक राजनेता के साथ ही समाजसेवक के रूप में बनी हुई है.मिली जानकरी के अनुसार रामु रोहरा द्वारा विगत ८-१० दिनों से रोजाना अलसुबह थोक सब्जी मंडी से लगभग ३०-४० बोरा हरी सब्जी खरीद कर स्वयं ही अपनी कार से शहर के ऐसे क्षेत्रो में वितरित करते हैं जंहा लोग लॉक डाउन के दौरान महंगे दामों पर सब्जियां खरीद नहीं पा रहे हैं.उल्लेखनीय है की प्रशासन व् अन्य लोगो द्वारा जरुरतमंदो को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है .लेकिन उन तक हरी सब्जियां नहीं पहुँच पा रही थी ऐसे में रामु रोहरा के इस प्रयास से अधिकांश लोगो की यह समस्या दूर हो रही है .श्री रोहरा के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं .