रामसागर पारा वार्ड में आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,वार्ड पार्षद श्यामा साहू की उपस्थिति में वार्ड के वरिष्ठ जनों के हाथों हुआ

118

आंगनबाड़ी केंद्र बच्चो के लिए मंदिर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भगवान जैसी- विजय देवांगन

धमतरी | नगर पालिक निगम धमतरी के रामसागर पारा वार्ड राधा कृष्ण मंदिर के पास आंगनबाड़ी भवन (लागत राशि 9.95) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह की उपस्थिति मे वार्ड के वरिष्ठ पदमन बंजारे,नवीन लक्ष्मी नारायण साहू के द्वारा किया गया।
महापौर विजय देवांगन ने बताया कि रामसागर पारा वार्ड मे आंगनबाड़ी भवन के लिए वार्ड पार्षद एवं वार्डवासी द्वारा काफी समय से आंगनबाड़ी भवन की यहां जरूरत महसूस की जा रही थी।भूमि पूजन के दौरान वार्डवासियों में उत्साह भी देखने को मिला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को बधाई देते हुए कहा कि आप अपना कार्य पूरी निष्ठा से करते हैं ,आप सब बच्चों में अच्छे गुणों की आधारशिला बनाते है तथा उन्हें कुपोषित होने से बचाते है इसलिए अपने कार्यों को और अच्छे से करें।

भूमि पूजन पश्चात वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय पोयाम,वार्ड पार्षद श्यामा साहू सहित पूरे नगर निगम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर युवा नेता आनंद पवार,पूर्व सभापति पार्षद राजेंद्र शर्मा,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,वार्ड पार्षद श्यामा साहू,एल्डरमेन लखन पटेल,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,आकाश गोलछा,महिला कांग्रेश जिलाध्यक्ष सूर्यप्रभा चैट्टियार,गणेश्वरी कामडे,विभा शर्मा,गुड्डा दीवान,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष चित्ररेखा निर्मलकर,कुलेश्वर सोनी,नतीन यादव,किशुन यादव,मुन्ना साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम कश्यप,मितानिन प्रमिला बाघमारे,ललिता यादव,सरस्वती यादव,नैनदास रात्रे,इंजीनियर नमिता नागवंशी,वेद प्रकाश साहू,सुनील रजक,योगेश साहू, सहित वार्डवासी उपस्थित थे।