
मानव धर्म,राष्ट्र धर्म और विश्व धर्म के प्रति दायित्वों का बोध कराने भगवान श्री राम ने जन्म लिया – रंजना साहू
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन शौर्य, संयम, धैर्य एवं मर्यादा पालन का प्रतीक है – शशि पवार
धमतरी | गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर बड़े ही धूमधाम के साथ धमतरी में भी हर वर्ष की भांति भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमें रामनवमी आयोजन समिति द्वारा ऐतिहासिक शोभायात्रा नगर के मध्य निकाली गई इसका स्वागत विभिन्न स्थानों पर हुआ वहीं भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल द्वारा पीडी नाला के पास स्वागत विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार की उपस्थिति में किया गया वहीं प्रभु के रथ आने पर रथ को खींचा गया। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि मानव धर्म,राष्ट्र धर्म और विश्व धर्म के प्रति दायित्वों का बोध कराने भगवान श्री राम ने जन्म लिया, भगवान श्रीराम हमारे हिन्दू सनातन धर्म रक्षक है। जिलाध्यक्ष ठाकुर शशी पवार ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन शौर्य, संयम, धैर्य एवं मर्यादा पालन का प्रतीक है।
इस अवसर पर स्वागत वंदन अभिनंदन करने भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशी पवार, विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, भोपेश शाह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, भाजपा जिला महामंत्री कविंद्र जैन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, बिथिका विश्वास, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, विजय मोटवानी, अखिलेश सोनकर, जय हिंदुजा, शिवदत्त उपाध्याय, कीर्तन मीनपाल, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जागेश्वरी साहू, गोपाल साहू, मानिकलाल साहू, केवल साहू, दीपक गजेन्द्र,विनोद रणसिंह, कमल नारायण हिरवानी, चैनसुख पारख, अवनेंद्र साहू, पवन गजपाल, अनथ आयुथ, गीतेश प्रजापति, देवेश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, रितिका यादव, अविनाश दुबे, संजय सिन्हा, लता सोनी, नम्रता पवार, चिराग आथा, नील पटेल, राकेश सिन्हा, नीलू रजक, टिक्कू देवांगन, धनीराम सोनकर, भेष साहू, नितिन प्रजापति, आरती महेंद्र कौशिक, सरोज देवांगन, रीता सोनी, वीरेंद्र साहू, भागवत यादव, मनीष अशवानी, दीपक लालवानी, वेदप्रकाश साहू,रिक्की गनवानी, समीर साहू,राकेश साहू, धनेंद्र साहू, संदीप अग्रवाल, प्रतीक सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।