
धमतरी | धमतरी रायपुर रोड स्थित रानी सती दादी मंदिर, नारायणी धाम में अमावस्या के पावन अवसर पर धार्मिक आयोजन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे परिसर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत मंगल पाठ, विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दादी रानी सती से सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। इस पावन अवसर पर अपने जीवन को धन्य बनाने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई । उन्होंने दादी रानी सती की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और भक्तों के साथ धर्म-भक्ति में सहभागी बनीं। श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करते हैं। रानी सती दादी का आशीर्वाद हम सभी के जीवन में सुख-शांति और सद्भाव लेकर आता है। मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा अतिथियों और भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के सदस्यों और स्थानीय श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा। पूरे आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का अनुपम संगम देखने को मिला, जिससे यह आयोजन पूर्णतः सफल और भावपूर्ण बन सका।