मगरलोड| मगरलोड स्थित गायत्री मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की महानायिका वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 185वीं जयंती मनाई। कार्यकर्ताओं ने गायत्री मंदिर में दीप प्रज्वलित कर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व को याद किया। मंदिर में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्रमुख कु. मोनिका साहू ने कहा कि देश की प्रथम आज़ादी की लड़ाई की महानायिका रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के भदैनी ( अस्सी घाट ) मुहल्ले में हुआ था। उनकी शादी झांसी के राजा गंगाधर राव से हुई थी |उस समय अंग्रेजो का शासन था | रानी लक्ष्मीबाई ने देश को आज़ाद करने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और लड़ते-लड़ते 17 जून 1857 को मात्र 22 साल की उम्र में शहीद हो गई ।वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने देश की आज़ादी की शुरुआत की थी और 90 साल बाद यानी 1947 में देश आज़ाद हो गया |