नगरी| वन विभाग के अधिकारियो ने सीतानदी उदन्ती अभ्यारण्य में अरसीकन्हार रेन्ज के लिलाज सर्कल के ठाडपानी के पास रात में घेराबंदी कर पाच लकड़ी तस्करों को पकड़ा | इनके कब्जे से 21 नग साल चिरान बल्ली जब्त की गई| वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि अरसीकन्हार रेन्ज में कीमती लकड़ी की तस्करी हो रही है | वन विभाग ने घेराबंदी कर युगल किशोर साहू पिता हेमन्त साहू उम्र 25 वर्ष घठुला , उमेश्वर पिता दिनेश उम्र 28 वर्ष ग्राम घठुला ,तेजेश्वर गोड पिता नरायण 25 वर्ष मेचका ,सौरभ गाडा पिता लक्ष्मण 25 वर्ष मेचका व गुलशन साहू पिता नारद साहू उम्र 24 वर्ष घठुला को गिरफ्तार कर लिया |