रात्रि में स्वयं पेट्रोलिंग कर दिये जा रहे हैं थाना प्रभारियों को सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश

122

रात्रि में मकई चौक का भी किया गया निरीक्षण,इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों व वरिष्ठ नागरिकों,व्यवसायियों से चर्चा कर लिये सुझाव

शहर में दिखाई दे रही है विजुअल पुलिसिंग रात्रि में 12 बजे शहर में अनावश्यक घुम रहे लड़को को एसपी. ने बुलाकर दी चेतावनी

धमतरी | पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा रात्रि में स्वयं पेट्रोलिंग में निकल कर शहर में घुम घुम कर सुरक्षा के संबंध में जायजा लिये। एवं थाना प्रभारी कोतवाली, अर्जुनी एवं रूद्री प्रभारी को सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये।

साथ ही रात्रि गश्त एवं सुनसान क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिये।

उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक द्वारा रोज रात्रि में स्वयं निकलकर शहर का जायजा लेकर पुलिस बल के मुस्तैदी का निरीक्षण भी किया जा रहा है।

बाद कल देर रात्रि 11.30 बजे मकई चौक का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मकई चौक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्यूरो चीफ नवभारत दीप शर्मा,पत्रिका से ब्यूरो चीफ अब्दुल रज्जाक रिजवी, देवेंद्र मिश्रा एवं वरिष्ठ नागरिकगण एवं व्यवसायीगण से चर्चा कर सुझाव भी लिया गया।

व्यवसायियों के देर रात्रि तक दुकान खोल कर नही रखने एवं
थाना प्रभारी धमतरी को चौपाटी समय पर बंद कराने एवं बीच-बीच में पेट्रोलिंग किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि 12 बजे शहर में अनावश्यक घुम रहे लड़को को बुलाकर चेतावनी भी दिये।

पेट्रोलिंग में डीएसपी. के.
के. वाजपेयी थाना प्रभारी धमतरी निरी.प्रणाली वैद्य,एवं थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.गगन वाजपेई साथ में उपस्थित रहे।