रात्रि में विधान सभा चुनाव के लिए बनाए गए जिले का एसएसटी. टीम का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण

54

एसएसटी.टीमों एवं थाना प्रभारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा बीते रात्रि में विधान सभा चुनाव के लिए बनाए गए धमतरी जिले के बॉर्डर में बालोद जिले से लगा एसएसटी चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

 

धमतरी पुलिस एवं अन्य अधिकारियों के साथ अवैध शराब एवं संधिग्ध वस्तुओं के परिवहन को रोकने एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।

वहां मौजूद एसएसटी दल के सदस्यों को ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने, प्रत्येक गतिविधि को रजिस्टर में नोट करने, सावधानी के साथ वाहनों की चेकिंग, अनावश्यक रूप से किसी को परेशान नहीं करने के भी निर्देश दिए।