राज्य स्तरीय तात्कालिक भाषण में आकाश गिरी ने बाजी मारी

102

धमतरी | खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में आकाश गिरी गोस्वामी धमतरी ने रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए रायपुर में आयोजित युवा उत्सव में तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है आकाश गिरी गोस्वामी तात्कालिक ने प्राप्त शीर्षक परिवहन के साधन कल आज और कल विषय पर अपने विचार रखते हुए अपनी बेहतर वकृत्व क्षमता का प्रदर्शन करते हुए श्रेष्ठ वक्ता के खिताब से नवाजे गए ज्ञातव्य हो कि आयोजित होने वाले वक्तृत्व स्पर्धा वाद वाद स्पर्धा में सदैव राज्य स्तरीय स्पर्धा में अपनी बेहतर क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान सुरक्षित करते हैं साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को भाषण परिचर्चा वाद विवाद एवं तात्कालिक भाषण नाटक नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक विधा के गुर सिखाते हुए उन्हें सदैव प्रतिस्पर्धा में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करते हैं |

के इस उपलब्धि पर डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई तेजपाल ध्रुव डीईओ बृजेश बाजपाई उपसंचालक लक्ष्मणराव मगर प्राचार्य टीआर नागवंशी पीवी पराड़कर मदन मोहन वीरेंद्र साहू रवि कांत गजेंद्र शशि है वार दीपारी कलिहारी दास प्रदीप कुमार साहू प्रदीप सिन्हा राजकुमार सिन्हा वैभव रणसिंह संदीप सिन्हा संजय कुमार सिन्हा सचिन सोनी गौतम साहू चंद्र प्रकाश साहू लोकेश प्रजापति मनोज बंछोर दुष्यंत सिन्हा दुष्यंत गोस्वामी लोकेश साहू भूपेंद्र दास मानिकपुरी एवं महेंद्र सोनी ने बधाई दी है |