
धमतरी | छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजनांतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य स्तरीय इंटर- सेजेस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में किया जाना है। इस परिप्रेक्ष्य में विगत दिनों ब्लॉक एवं जिला स्तर के पश्चात संभाग स्तरीय इंटर सेजेस प्रतियोगिता कराई गई थी। जिसमें राज्य स्तर हेतु पांच स्वामी आत्मानंद स्कूल बठेना, मगरलोड, कुरूद,नगरी, चर्रा से 20 छात्रों का चयन हुआ है।

जिसमें ज्यादातर छात्रों का चयन सेजेस बठेना से हुआ है।जिसमें अमन कुमार साहू -वॉलीबॉल ,यामिनी ध्रुव- वॉलीबॉल, रेणुका ध्रुव -वॉलीबॉल, दामिनी मरकाम- वॉलीबॉल, दिलेश्वर- फुटबॉल,लक्की पटेल- फुटबॉल, आदर्श ठाकुर- चेस, सेजेस कुरूद से पीयूष साहू -फुटबॉल, अभिषेक बैडमिंटन ,जायस शेख -चेस, सेजेस चर्रा से चित्रेश साहू -कबड्डी,सेजेस नगरी से कुमिता साहू -एथलेटिक्स, दशरथ -कबड्डी ,सोमेश नेताम- कबड्डी,शरद कुमार-कबड्डी,सेजेस मगरलोड से प्रियंका- कबड्डी ,खुशबू ठाकुर -कबड्डी ,श्रेया खो- खो, तरन जय वॉलीबॉल ,सुमन निषाद -फुगड़ी आदि छात्रों का चयन हुआ है। इस उपलब्धि हेतु समस्त सेजेस संस्था के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी ।





