राज्य सरकार ने गरीबों के आवास के सपने को तोड़कर चकनाचूर किया : रंजना साहू

208

विधायक ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन में शामिल होने गांव गांव जाकर कर रही है अपील

धमतरी | प्रदेश सरकार की अनदेखी ने हितग्राहियों को आवास से वंचित कर दिया है, विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन में शामिल होने गांव गांव एवं शहर के वार्ड में जाकर अपील कर रही है, ग्राम अर्जुनी, तेलीनसत्ती, करेठा, और रिसाईपारा वार्ड पुर्व एवं पश्चिम में ग्रामीणों एवं वार्डवासी जनों से मुलाकात कर मोर आवास मोर अधिकार के उद्देश्य से चर्चा की।

विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को पक्के मकान निर्माण के सपनों को प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से उनके सपनों को पूरा कर रहे थे किंतु राज्य सरकार की उदासीनता के कारण लाखों गरीब परिवारों के आवास के सपने को तोड़कर आवास मिलने की इच्छा को चकनाचूर करने में कांग्रेस सरकार दोषी हैं, क्षेत्र की जनता आज भूपेश बघेल सरकार से पूछ रही है कि उनका आवास कब बनेगा? उनका अधिकार कब मिलेगा?, शराबखोरी, अपराध का गढ़, बनाकर नए कीर्तिमान राज्य सरकार ने हासिल किए हैं, जन-जन को राज्य सरकार ने सिर्फ छलने का कार्य किया है, अपने आवास के हक छिन जाने से कई गरीब परिवारों में अशांति है, सभी गरीब परिवारों से अपने हक की लड़ाई के लिए मोर आवास मोर अधिकार के जनांदोलन में पहुंचकर सहभागिता देने के लिए विधायक ने अपील की है।