Home Latest राज्य संभल नहीं रहा राष्ट्रीय नेता बनने निकले भूपेश : भाजपा

राज्य संभल नहीं रहा राष्ट्रीय नेता बनने निकले भूपेश : भाजपा

मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव भूपेश सरकार की विशुद्ध राजनीतिक नौटंकी: विकास मरकाम

नगरी । भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार द्वारा मणिपुर की घटना पर केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने के फैसले का कड़ा विरोध किया है। विकास मरकाम ने कहा मणिपुर राज्य की घटना एक राज्य विशेष की घटना है और स्थानीय घटना है जिस पर केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाना ना केवल अपने अधिकारों का दुरुपयोग करना है बल्कि एक विशुद्ध राजनीतिक नौटंकी भी है।

विकास मरकाम ने भूपेश बघेल से पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ में विधानसभा के करीब छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की गाड़ी के सामने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं द्वारा नग्न प्रदर्शन के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है? वास्तव में उसके लिए तो छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ही जिम्मेदार है जो फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी लेने वालों के ऊपर मेहरबान बन कर बैठी है और कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। मरकाम ने कहा नग्न प्रदर्शन समूचे भारत में पहली घटना है जिसने छत्तीसगढ़ की संस्कृति सरकार और समूचे जन समुदाय को शर्मसार कर दिया है, भूपेश सरकार के माथे पर यह कभी न मिटने वाला दाग है जिसे धोने के लिए मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव की नौटंकी की जा रही है। भूपेश बघेल से खुद का राज्य संभल नहीं रहा और राष्ट्रीय नेता बनने की महत्वकांक्षी पाल ली है। यही महत्वाकांक्षा भूपेश बघेल को आगामी विधानसभा चुनाव में डुबाने वाली है। जिसके बाद उनके पास पछतावे का भी समय नहीं होगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version