राज्योत्सव में सार्थक के विशेष बच्चों ने राउत नाचा से दर्शकों का मन मोहा

138

धमतरी | छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 के धमतरी के शासकीय आयोजन में अनेक स्कूलों ने नृत्य की प्रस्तुति दी और सभी विभागों ने अपने कार्यों का स्टॉल लगाकर जानकारी दी। मानसिक दिव्यां प्रशिक्षकण केंद्र सार्थक स्कूल के विशेष बच्चे विनीत, वत्सला, मनीषा, भारती, प्रीति,कुलदीप ने विशेष होकर भी नॉर्मल बच्चो की भांति नृत्य कर राउत नाचा की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी अतिथि और दर्शको ने आनंदित हो कर तालियो की गड़गड़ाहट से उन्हें प्रोत्साहित किया।

और जिला पंचायत धमतरी की सीईओ प्रियंका महोबिया ने बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
राज्योत्सव के आयोजन में सार्थक स्कूल के घरेलू उपयोगी उत्पाद एवं शुभ कार्यों में उपयोग होने वाले डिजाइनर लिफाफ़ों के विक्रय के लिए एक स्टॉल, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत लगाया गया था। जिसे भी लोगो का खूब रिस्पॉन्स मिला और प्रोडक्ट्स तथा लिफाफे दर्शकों ने काफी पसंद कर खरीदे। इस अवसर पर सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी, वंदना मिराणी, राहुल दुग्गड,सुभाष मलिक, मैथिली गोडे , गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, आकाश आहुजा ने भरपूर सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।