राज्योत्सव में धमतरी पुलिस द्वारा स्टॉल लगाकर, चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान एवं वैपन्स एवं यातायात नियमों एवं सायबर जागरूकता के संबंध में दी गई जानकारी, धमतरी पुलिस द्वारा लगाये गये स्टॉल में यातायात एवं सेल्फी जोन,कट आउट फोटो में लोगों की लगी रही भीड़,यातायात द्वारा प्रतियोगिता आयोजित कर सही उत्तर देने वाले को किया गया पुरूष्कृत
धमतरी | दिनांक 05.11.24 को आयोजित 24 वॉ राज्य स्थापना दिवस के अवसर में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एवं सायबर जागरूकता एवं नक्सल विरोधी अभियान के संबंध में जानकारी देने धमतरी पुलिस,यातायात नियमों की जानकारी देने स्टॉल लगाया गया था।
जिसमें यातायात के द्वारा सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु किये जा रहे प्रयास, हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने व उपचार हेतु अस्पताल ले जाने की कार्यवाही,और यातायात नियमों के उल्लघंन करने पर जुर्माना का प्रावधान संबधित बैनर, पोस्टर तथा सड़क सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शनी लगाकर आमजन, स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमावली पाम्पलेट वितरण किया गया,साथ ही यातायात नियमों से संबंधित प्रश्रोंत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 93 लोगों ने भाग लिया जिसमें 74 लोगों ने पूछे गये प्रश्नों का सही जवाब दिये जिन्हे प्रोत्साहित करते हुए पुरूस्कृत किया गया। राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट व्यक्तियों के साथ लगभग 2000 से अधिक, आमजन छात्र-छात्राओं, द्वारा यातायात स्टाल का भ्रमण किया गया।