डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल मैदान में
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
धमतरीl छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम आगामी 5 नवम्बर को स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल में कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग, उद्योग, जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, परिवहन विभाग, स्कूल शिक्षा और समाज कल्याण विभाग द्वारा विभाग के विशेष उपलब्धियों एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शनी लगाया जाएगा। कलेक्टर ने राज्योत्सव 2024 के सफल एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को राज्योत्सव 2024 का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा कलाकारों के लिए प्रशस्ति पत्र वितरण, समय पूर्व मोमेंटो, स्मृति चिन्ह इत्यादि के नमूना कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत पर्याप्त संख्या में रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
कार्यक्रम में सुरक्षा एवं यातायात की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक की होगी, वहीं बेरिकेटिंग के लिए बांस-बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी द्वारा की जाएगी। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को आमंत्रण पत्र प्रारूप तैयार करने और कानून व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाने, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी और तहसीलदार धमतरी को सहायक नोडल अधिकारी सहित बैठक व्यवस्था और आमंत्रण पत्र वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह आयुक्त नगरनिगम, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग भा./सं संभाग धमतरी को मंच व्यवस्था, बेरिकेंटिंग, बैठक, स्टेज निर्माण, लेआउट विभागीय प्रदर्शनी हेतु पंडाल व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया। विद्युत विभाग को नियमित विद्युत आपूर्ति, जनरेटर और साउंड सिस्टम की व्यवस्था, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना धमतरी को स्थानीय कलाकारों की व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन को मंच संचालन हेतु उद्घोषक की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई।
आयुक्त नगरनिगम को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था, पानी के टेंकर, जिसमें नल टोटी युक्त, आवश्यकतानुसार महिला, पुरूष टॉयलेट की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। वहीं डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र और सहायक संचालक मछलीपालन विभाग को कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागीय प्रदर्शनियों का सुव्यवस्थित प्रदर्शित करवाने की जिम्मेदारी दी गई है।
जिला सेनानी नगर सेना धमतरी द्वारा जिले में उपलब्ध फायर ब्रिगेड को समारोह स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल, अतिथियों के लिए स्वल्पाहार, भोजन की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एम्बूलेसं एवं प्राथमिक चिकित्सा कीट, स्ट्रेचर इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। उद्यानिकी विभाग को सजावट हेतु गमला एवं फूल मालाओं की व्यवस्था और कृषि उपज मंडी समिति धमतरी/कुरूद द्वारा आमंत्रण पत्र छपाई और फोटोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी।