राजीव भवन में कांग्रेस की अहम बैठक, ओंकार साहू बोले– भाजपा लूट रही प्रदेश को, चक्काजाम से होगा विरोध

11

रायपुर। राजधानी स्थित राजीव भवन में कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज , नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित तमाम वरिष्ठ नेता और कांग्रेस विधायक शामिल हुए। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने भी इस बैठक में विशेष रूप से भागीदारी दर्ज कराई और बैठक के पाश्चात्य उन्होंने अपनी दोटूक राय मीडिया के सामने रखी। विधायक ओंकार साहू ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “प्रदेश के संसाधनों को सुनियोजित तरीके से लूटा जा रहा है। चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जंगलों की कटाई कर प्रदेश की हरियाली को नष्ट किया जा रहा है।” उन्होंने चैतन्य बघेल पर हुई ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित और दुर्भावनापूर्ण बताया। साहू ने कहा कि “यह स्पष्ट रूप से विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास है। भाजपा सरकार ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई के खिलाफ प्रदेशभर में आंदोलन का ऐलान किया है। विधायक साहू ने बताया कि 22 जुलाई को प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, जिलों और प्रमुख शहरों में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।