राजीव भवन के सामने की भूमि कांग्रेस ने अवैध तरीके से कब्जा की –कविंद्र जैन

18

लोहरसी का विकास भाजपा ने ही किया और आगे भी भाजपा ही करेगी – चेतन हिंदुजा

धमतरी | पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में विकास के नाम पर केवल हर जिले में राजीव भवन बनाए गए। जनहित को लेकर पिछली सरकार छत्तीसगढ़ की सबसे निकम्मी सरकार रही। ग्राम लोहरसी में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय हेतु नियमानुसार जमीन की मांग किए जाने पर कांग्रेस विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा विरोध किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन ने पूरी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि अपने कार्यकाल में कांग्रेस ने अपने कार्यालय का नाम गांधी भवन से बदल कर राजीव भवन किया और उसके सामने की भूमि जिस पर आने जाने का रास्ता, बच्चों के खेलने का मैदान हुआ करता था तथा दीपावली के समय उसी भूमि पर शहर के छोटे व्यवसायी पटाखे इत्यादि की दुकान लगाते थे, उस जगह को अवैध तरीके से अपने नाम कर कब्जे में ले लिया। इतना ही नहीं उस भवन के निर्माण के लिए दबाव पूर्वक नगर के उद्योगपतियों से भारी भरकम चंदा उगाही भी की गई। आज वही कांग्रेस भाजपा द्वारा कार्यालय के लिए जमीन की मांग किए जाने पर विरोध कर रही है। बाहरी लोगों को ले जाकर झूठा आक्रोश दिखाया जा रहा है। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा ने कहा कि कांग्रेस को विकास से कोई लेना देना नहीं है। उसको परेशानी सिर्फ इस बात से है कि वहां भाजपा ने कार्यालय के लिए भूमि की मांग की है। कांग्रेस ने ग्राम लोहरसी पिछले 5 साल में एक ईंट भी नहीं लगाई। जितने भी विकास के कार्य ग्राम लोहरसी में हुए हैं वो भाजपा की डॉ रमन सिंह की सरकार में हुए हैं या फिर केंद्र की योजनाओं की राशि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने दी है। लोहरसी में लगभग 16 हेक्टेयर भूमि में से सिर्फ 0.40 हेक्टेयर भूमि की मांग की गई है जो कि खेल मैदान हेतु चिन्हित भूमि से अलग है। गांव के विकास के लिए सर्वसुविधायुक्त खेल स्टेडियम, सी सी रोड, चारागाह, सामुदायिक भवन, धान खरीदी केंद्र के विस्तार इत्यादि के लिए जगह पृथक से चिन्हित कर पंचायत द्वारा लाए गए सभी विकास कार्यों के प्रस्तावों भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार में स्वीकृत होंगे तथा बहुत जल्द ग्राम लोहरसी शहर जैसा समृद्ध होगा। गौर तलब है कि विगत दिनों पंचायत की बैठक में भाजपा कार्यालय हेतु भूमि की मांग का प्रस्ताव सरपंच सहित 12 पंचों ने बहुमत से पारित हुआ था जिससे बौखला कर विधायक सहित कांग्रेस के बड़े नेता गांव के लोगों को झूठा भय दिखाकर बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ स्वार्थी लोगों को जिनकी नियत गांव की खाली भूमि पर अतिक्रमण करने की है ऐसे लोगों को मोहरा बना कर गांव में विरोध का वातावरण बनाने का प्रयास कांग्रेस कर रही है जबकि गांव के लोग ये अच्छी तरह से जानते हैं कि गांव का विकास पहले भी भाजपा ने किया है और आगे भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार में गांव का चहुंमुखी विकास होगा। गांव में भाजपा का कार्यालय खुलने से देश और प्रदेश के बड़े नेताओं और मंत्रियों का प्रवास गांव में होगा जिससे गांव को विकास की नई सौगातें भी मिलेगी।