
धमतरी । राजस्थान के एक शासकीय स्कूल की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत और 29 से अधिक बच्चों के घायल होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हृदयविदारक हादसे पर शोक जताते हुए धमतरी विधायक ओंकार साहू ने ईश्वर से दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति और पीड़ित परिवारों को इस असीम पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। विधायक साहू ने कहा कि यह घटना केवल एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए चेतावनी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से अपील की कि राज्य के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक भवनों की तत्काल तकनीकी जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों की जर्जर इमारतें, टपकती छतें, गंदगी और जलभराव जैसी समस्याओं की खबरें प्रदेशभर से लगातार सामने आ रही हैं। “हमें किसी अनहोनी का इंतजार नहीं करना चाहिए,” उन्होंने कहा। “समय रहते कार्रवाई की जाए ताकि राजस्थान जैसी कोई दुखद घटना हमारे प्रदेश में न घटे।” विधायक साहू ने यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक जिले में विशेष जांच दल गठित कर भौतिक निरीक्षण कराया जाए और मरम्मत योग्य भवनों की सूची तत्काल जारी कर प्राथमिकता के आधार पर सुधार कार्य किया जाए।