राजधानी में आज से आईएएस कॉनक्लेव

96

रायपुर । छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक कामकाज में बेहतर प्रदर्शन, आपसी तालमेल सहित पारस्परिक विचार-विमर्श के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर आज राजधानी में जुटेंगे। तीन दिवसीय आईएएस कॉनक्लेव में प्रदेश के सभी आईएएस अफसर एक साथ बैठकर अपनी बात रखेंगे। यह आयोजन आज शाम शुरू होगा और 24 जुलाई को इसका समापन होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कॉनक्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

बताया गया कि आज शनिवार 22 जुलाई की शाम इस कॉनक्लेब की शुरूआत होगी वहीं 24 को इसका समापन होगा। इस कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए जीएडी से निर्देश जारी हो गया है। 24 जुलाई को आईएएस अफसरों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डिनर भी रखा गया है। वहीं 24 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।